Friday, September 11, 2009

अरमान और अंजुमन ...


अरमान,

नहीं, मैं नहीं, मेरे अरमान महान हैं । उनके लिए अपनी जिंदगी क्षीण होती देखने का अलग ही मज़ा है मानो, सामने ही अपनी अंजुमन लुटी जा रही हो और उसे लुटता देखने के नशे ने स्वयं की आंखों में इतनी मदिरा भर दी हो कि वास्तविकता की परछाई तक उसमे घुल के कहीं डूब गई हो और ऐसी डूबी हो कि उसके अस्तित्व ने अपने को कहीं दूर छुपा लिया हो, जहाँ शायद चाहत और प्रेम की सबसे फ़ीकी और सूक्ष्म किरण भी पहुँचने से इनकार कर चुकी हो, और वो भी सिर्फ़ सर नही अपितु पूरा ह्रदय हिलाकर, मानो कि उम्मीद का कोई ज़र्रा तक ज़िंदा न छोड़ना चाहती हो ।।

ख़ैर, आओ मिल के लूटते हैं इस अंजुमन को । बस कुछ देर और, और शायद इसके टूटे टुकडों कि गणना असंभव हो चुकी होगी ? कतरा कतरा क्षीण करने का मज़ा कैसा होगा ? आख़िरी धागा खींचने का सुकून तो अद्वित्य होगा ? ज़र्रे ज़र्रे की मौत ज़रूर देखने लायक होगी ? और, बूँद बूँद उबलने के बाद का दृश्य तो शायद भयानक ही होगा ??

सोच के रोम रोम खड़ा हो रहा है ना ? मानो, ज़िन्दगी नष्ट करने का मज़ा, उसे जीने से कयी गुना हो ।।

तो फ़िर आओ, मिल के लूटते हैं इस अंजुमन को । तुम्हारा स्वागत है ...

प्रेम,
अंजुमन

9 comments:

SaurabhS said...

Awesome Praharsh ..Very deep
Word selection is very affective ...KOI BHI IN SHABDO KE FER MIAN FAS SAKTA HAI..
I took 20 min to understand this....:)

Praharsh Sharma said...

Thanks Saurabh! :) Yes I had paid attention to word selection. Infact I love to play with words. Thanks for the encouragement. It feels great when it comes from a great writer. :-)

-
Praharsh Sharma

Unknown said...

amazing

rekha said...

keep it up

Ashish said...

bahut accha likha hai ! shabd ke chayan ati uttam hain !
apki lekhni dekh kar lagta hai ki aap kaafi peeda mein hain ....

Wid this comment ,I would request Armaan to understand the feelings of Anjuman and just can't believe ki Anjuman ki peeda ko Armaan kyun nahi samjah paa rahi hai!!

Aapke behtar bhavisya ki main kaamna karta hoon !

-Ashish Ranjan

Unknown said...

shabdon ka shantulan aur prayog sarahniya hai

Aakash Singhal said...

very nice... m happy seein dt u touchin heights n maintaining d sme pace asever

Praharsh Sharma said...

@ Astro/Rekha/Ashish/Alok/Aakash,

Thanks a ton for your appreciation :-)

-
Praharsh Sharma

Jasvent said...

very deep